बाल मजदूरी उन्मूलन एवं उनके पुनर्वास पर फ़िल्म कल के भविष्य का निर्माण डा. अस्थाना कीर्तिमान स्थापित किया है : प्रो बबीता श्रीवास्तव
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
समाज में महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए चर्चित संस्था जागृति सेवा फाउण्डेशन द्वारा 35 मिनट की बाल मजदूरी उन्मूलन एवं उनके पुनर्वास को दर्शाती महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त टेलीफिल्म "कल के भविष्य" का विशेष प्रदर्शन महिलाओं एवं बच्चों के बीच 'राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संस्था की अध्यक्ष प्रो. बबीता श्रीवास्तव ने की तो मुख्य अतिथि के रूप में फ़िल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक डा. राजेश अस्थाना उपस्थित थे।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रो. बबीता श्रीवास्तव ने कहा कि बाल मजदूरी उन्मूलन एवं उनके पुनर्वास पर फ़िल्म "कल के भविष्य" का निर्माण कर डा. अस्थाना कीर्तिमान स्थापित किया है।
फ़िल्म में किए गए सहज अभिनय कई बार रुलाती है और सोचने पर मजबूर करती है।मौके पर उपस्थित फ़िल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने कहा कि युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट की टेलीफिल्म "कल के भविष्य" उन तमाम बाल मजदूरों को समर्पित है जो जीवन पथ पर बाल मजदूरी करने को विवश हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बाल मजदूरी उन्मूलन एवं उनके पुनर्वास को दर्शाती टेलीफिल्म कल के भविष्य से हुई कमाई से मोतिहारी के दर्ज़नों बाल मजदूरों के अभिभावकों को स्वरोजगार कराया गया जो आज भी मिशाल है।युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत डा. राजेश अस्थाना द्वारा लिखित अभिनीत एवं निर्देशित,
निर्माता सीमा रानी की फ़िल्म "कल के भविष्य" में तीन आईएएस अधिकारी रवि परमार मनुभाई, भरत कुमार दुबे, अजय कुमार पाण्डेय, एक आईपीएस डा. कमल किशोर सिंह, छः बीपीएस पदाधिकारी डी एन मेहता डीडीसी, गणेश प्रसाद एडीएम, बिहारी दास एसडीओ के अलावे युवराज, संध्या रानी, धामा वर्मा, डी आनंद, अरविंद पाठक, पप्पू गुप्ता, सुधीर कुमार, सम्राट, अभिनव आकर्ष समेत दर्ज़नों कलाकारों ने अभिनय किया है।
फ़िल्म के छायाकार एस के मन्नू, संपादन रौशन जमाल, संगीत सत्यजीत शरण तथा निर्माण सहयोग एस शिवकुमार आईएएस का है। फ़िल्म की सम्पूर्ण शूटिंग मोतिहारी और आसपास हुई है।इस अवसर पर आलिशा सिन्हा, पुष्पा सिंह, विनीता श्रीवास्तव, सुलेखा तिवारी, शर्मिला पाण्डेय, अशोक कुमार वर्मा,
ई. आदित्य राज, अनुराग राज, अनिल श्रीवास्तव, दिलखुश, आनन्द कुमार, माला श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, रजनी ठाकुर, विभा सिंह, नलिनी श्रीवास्तव, अमिता आज़ाद, अनीता रानी, मधु रानी, सुनीता श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, रेणु वर्मा समेत काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।