जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
रिपोर्टर शशांक मणि त्रिपाठी
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । वही बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारियों का 28 फरवरी 22 तक शत-प्रतिशत जीवन प्रमाण पत्र प्रमाणिकरण हर हाल में सुनिश्चित करें ।
इस बैठक में मुख्य रूप से एसबीएम, पीएमएवाई, लोहिया स्वच्छ मिशन , आवास योजना , मनरेगा सिंचाई निश्चय योजना आदि से संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई ।सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ,लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट एवं गोवर्धन जैसे योजनाओं को सभी पंचायतों में धरातल तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया ।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सामुदायिक शौचालय निर्माण का जियो टैगिंग शीघ्र सुनिश्चित करें ।जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जिले भर में कुल 494 तालाबों , 772 कुंवा का जीर्णोद्धार, 561 सोख्ता निर्माण , 49 चेक डैम का निर्माण , 1356 नये जल स्रोत का सृजन , 247 भवनों पर वर्षा जल संचयन , वृक्षारोपण एवं 290 जैविक खेती तथा 50 टपकन सिंचाई का कार्य किया गया है ।मोतिहारी जिला बिहार के रैंकिंग प्रतिवेदन के अनुसार राज्य में दूसरे स्थान पर है ।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत 10 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें ।उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि धनौती नदी , न्यू पसहा नदी , टीयर बांध का निरीक्षण कर चेकडैम , मन का सौन्दर्यीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे ।