हैंडबॉल: दरभंगा ने पूर्वी चंपारण को 18-13 से हराकर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

हैंडबॉल: दरभंगा ने पूर्वी चंपारण को 18-13 से हराकर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

प्रमोद कुमार 

- दरभंगा के खिलाड़ी श्रवण कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

मोतिहारी,पू०च०। 
जिला स्कूल स्टेडियम में रविवार को पूर्वी चंपारण हैंडबॉल संघ की ओर से हुए एकदिवसीय हैंडबॉल चैंपियनशीप में दरभंगा की टीम ने पूर्वी चंपारण को 18-13 हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। खेल के शुरूआत से ही दरभंगा टीम का एटैकिंग एवं डिफेंस में गजब का तालमेल दिखने को मिला। खेल के तीसरे मिनट पर श्रवण कुमार की शानदार गोल पर दरभंगा की टीम बढ़त हासिल कर ली।

हालांकि, पूर्वी चंपारण की टीम ने जोरदार टक्कर दी। हिमांशु कुमार ने दरभंगा की मजबूत रक्षापंक्ति की किले को भेदते हुए 8 वें मिनट पर गोल दागकर पूर्वी चंपारण टीम को बराबरी पर ला दिया। पहले हॉफ में दरभंगा की टीम पूर्वी चंपारण टीम से चार प्वाइंट आगे थी। दूसरे हॉफ भी दरभंगा टीम के खिलाड़ी श्रवण कुमार के नाम रहा।

खेल में श्रवण कुमार ने करीब आठ गोल दागे। वहीं पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी हिमांश कुमार व आर्यन कुमार ने स्कोर को बराबरी करने की पूरी कोशिश की। लेकिन, इसमें सफल नहीं हुए। पूर्वी चंपारण टीम की गोल किपिंग काफी खराब रही। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रवण कुमार को दिया।

इससे पहले संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अनुशासन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र बाबा, मंकेश्वर पांडेय, जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, ज्ञानसागर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,

समाजसेवी अमित कुमार, तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पू कुमार, दरभंगा के सचिव आशीष कुमार, संयोजक विकास कुमार, संघ के मैनेजर परमेश्वर कुमार आदि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर चैंपियनशिप का उद्धाटन किया। मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।