री एडमिशन को लेकर बैठक

री एडमिशन को लेकर बैठक

प्रमोद कुमार 


 27 मार्च को महारैली
  बड़ी आंदोलन के लिए तैयार है एन. एस. एस. एस.

मोतिहारी,पू०च०।
शहर के नरसिंग बाबा मंदिर के प्रांगण में रविवार को नवयुवक समाज सेवा संगठन की बैठक हुई।

 जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समरेन्द्र गिरि उर्फ पिंटू गिरि के द्वारा की गयी।बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया निजी विद्यालय में वर्ग 1 से वर्ग 5 तक प्रत्येक साल किताब नही बदला जाए।वर्ग 6 से 8 तक NCERT चले।री एडमिशन बिल्कुल नही लगना चाहिए। इसके विरोध में 27 मार्च को महारैली निकाली जाएगी।

जिसमें हजारों नवजवान शामिल होंगे।उसके बाद स्कूल प्रशासन बदलाव नही किया तो सभी चिन्हित स्कूलों में अलग अलग आंदोलन किया जाएगा।उसमें संगठन सदस्यों के साथ साथ स्कूल के अभिभावकगण शामिल होंगे।

मौके पर संगठन के मोO इस्माईल, रवि सर्राफ, गोल्डन बाबा, मो जावेद, अविनाश पटेल, धीरज आनंद, रविरंजन वर्मा, धीरज कुमार, नितेश कुमार, नीरज गिरि, चंदन कुमार, शंकर सर्राफ, पहलाद कुमार, कर्ण कुमार, उज्ज्वल पांडेय, नवीन कुमार, विशाल सिंह, आसुतोष पुरी, शशि गुप्ता, राजेन्द्र सहनी, रविभूषण कुमार, गोलू कुमार, आकाश कुमार, नरेश सहनी, सुमित कुमार, मंटू सिंघानिया, मनीष कुमार आदि अधिक संख्या में सदस्य मौजूद थे।