मानव तस्करी शराब उन्मूलन को लेकर जागरूकता
प्रमोद कुमार
मोतिहारी, पू०च०।
सुगौली प्रखण्ड के श्रीपुर भटहाँ महादलित क्षेत्रों में बाल तस्करी शराब उन्मूलन व पुलिस तथा आमजनता के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर स्वयंसेवक के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक भावनाओं को जोड़ने के लिए और लोगों के मन में से पुलिस के प्रति भय व नफरत को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने शौख से पुलिस थाना नही जाता हैं, कोई न कोई जब समस्या उत्पन्न होती है या कोई अपराध करता हैं तब जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस वाले भी अपने ही परिवार के हिस्सा है, उनका सम्मान करें। अपने आस पास होने वाले अपराधों की सूचना पुलिस को दें। अपराध को बढ़ावा न दें। समय रहते सूचना देने पर अपराध पर तत्काल रोक लगाया जा सकता है, जिससे समाज में शांति व सद्भाव का वातावरण बना रहेगा। बाल तस्करी, मानव तस्करी को लेकर उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को इसके प्रति जागरूक रहना बेहद जरुरी है।
उन्होंने कहा कि गांव के आस पास घूमने वाले बहुरूपिया, भिखमंगा, दलाल लोग गांव के छोटे छोटे बच्चों, महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं को बहला फुसलाकर, बड़े शहरों में नौकरी का लालच देकर मानव तस्करी करते हैं तथा बच्चों, महिलाओं को गलत कार्य में लगा देते हैं। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
उन्होंने ऐसे दलाल से बचने तथा गांवों में घुम रहे अनजान व्यक्ति से सतर्क रहने का आग्रह किया। शराब उन्मूलन के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशापान मानव जाति के जीवन में मतभेद व कड़वाहट लाता है और समाज मे इसका गलत प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने कहा कि जो पैसा आपलोग शराब व नशा के सेवन में खर्च करते, वह पैसा आप अपने बच्चों के भरण-पोषण में खर्च करे, जिससे की उनका मानसिक, शाररिक, शैक्षणिक विकास हो सके। अगर आपके आसपास शराब का निर्माण हो रहा है या खरीद विक्री हो रही है तो, तत्काल इसकी सूचना अपने थानाध्यक्ष को दे तथा शराब उन्मूलन अभियान को सफल बनाएं।
इसके साथ ही उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल अपराध, महिलाओं से संबंधित दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, जुंआ, साईबर अपराध सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मौके पर टेली लॉ पैरा लीगल वोलेंटियर्स नितु कुमारी सर्राफ, पशु टिकाकर्मी प्रवीण कुमार, रणधीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।