सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने तृतीय त्रैमास की निर्धारित समीक्षा बैठक

सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने तृतीय त्रैमास की निर्धारित समीक्षा बैठक

सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने तृतीय त्रैमास की निर्धारित समीक्षा बैठक

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
13 अगस्त 2022 को अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति- सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति 2022 - 23 के तृतीय त्रैमास की निर्धारित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्य रूप से विगत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि, सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई पर विचार विमर्श, अंतरिम मुआवजा भुगतान , गुड सेमेरिटन का चयन से संबंधित विषय पर  विस्तृत चर्चा की गई

एवं  संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।हिट एंड रन एवं नन हिट एंड रन मामले में अंतरिम मुआवजा भुगतान हेतु कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंतरिम मुआवजा भुगतान की कार्रवाई शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुदृढ़ किया जाए, एनएचएआई पर संभावित दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु ट्रॉली लगाया जाए , सड़क से अतिक्रमण हटाया जाए, टोल प्लाजा सीसीटीवी कैमरे को क्रियाशील रखने, एनएचएआई से जुड़ने वाली ग्रामीण सड़कों पर साइनेज , जेबरा क्रॉसिंग के माध्यम से सड़क दुर्घटना से  बचाव हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि हेलमेट चेकिंग, वाहन जांच हेतु रोको टोको अभियान व्यापक पैमाने पर चलाना सुनिश्चित करें।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ई-रिक्शा यत्र तत्र लगाने वालों पर नियंत्रण करें, उन्हें पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस अवसर पर अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन, यातायात प्रभारी, कार्यपालक अभियंता आर सी डी ,एनएचएआई ,सभी थानाध्यक्ष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थें ।