श्रद्धांजलि सभा आयोजित 

श्रद्धांजलि सभा आयोजित 

रिपोर्टर शशांक मणि त्रिपाठी


मोतिहारी,पू०च०।
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नहीं रहने के दुखद समाचार से  सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी ने बंजरिया पंडाल स्थित वीके गार्डन के सभागार  में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता  बीरेंद्र कुमार जालान ने की और संचालन शिक्षा और संस्कृति समिति के संयोजक  अनिल कुमार वर्मा ने किया।ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो आंसू ,मेरी आवाज ही मेरी पहचान है, जैसे अमर गीतों को प्रस्तुत करने वाले लता जी के गीतों ने, जीवन के हर पहलू को स्पर्श किया है एवं उन्होंने भारत की लगभग हर भाषा अर्थात 36 भाषाओं में 50,000 से ज्यादा गीत प्रस्तुत किए !इनके गीत संगीत थरेपी का काम करते थे, जो हर दुख दर्द को भूलाने में सछम है, लता देश की सीमा से बंधी नहीं थी, पूरे विश्व में इनकी पहचान थी! इन सब बातों को श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नागरिकों ने रखा। कई उपस्थित नागरिकों ने उनके गीत भी गुनगुनाए।श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ पवनेश कुमार, प्रोफेसर अजय कुमार गुप्ता, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य नरेंद्र कुमार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय जयसवाल, हिंदी बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा जानपुल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता इंजीनियर अजय आजाद, रक्तदाता समूह के     अनिरुद्ध लोहिया,  सतीश टंडन , राजेश श्रीवास्तव,  पुष्कर बनर्जी,  सुधीर गुप्ता, सिटीजन फोरम के सचिव प्रशांत जयसवाल, सह सचिव राम भजन, अभयअनंत, कुंदन कुमार, कला आश्रम के राजकुमार , श्रीमती बिंट्टी शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।