केंद्रीय विश्वविद्यालय के  12 विद्यार्थी जेआरएफ जबकि 42 विद्यार्थी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण 

केंद्रीय विश्वविद्यालय के  12 विद्यार्थी जेआरएफ जबकि 42 विद्यार्थी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी  शेफालिका मिश्रा ने बताया कि कूल 54 विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है ।जिसमें वाणिज्य विभाग से 3 विद्यार्थी, अंग्रेजी विभाग से 2 विद्यार्थी, संस्कृत विभाग से 10, सामाजिक कार्य विभाग से चार, समाजशास्त्र विभाग से एक, पुस्तकालय अध्ययन विभाग से 5, शिक्षा विभाग से 7, राजनीति शास्त्र विभाग से 5, मीडिया अध्ययन विभाग से 4, अर्थशास्त्र विभाग से 6 तथा हिंदी विभाग से 6 विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है ।

वही विश्वविद्यालय  कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ साथ उनके संकायों को भी बधाई दी । प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अथक परिश्रम से दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । उन्होंने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने हमारे नए फलते-फूलते विश्वविद्यालय में मूल्य और आत्मविश्वास बढ़ाया है। कुलपति ने विश्वविद्यालय से ऊर्जा, बुद्धि और दृढ़ संकल्प के साथ अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने की आशा व्यक्त की है।

वही विवि के प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने भी सफल विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । विवि के ओएसडी प्रशासन प्रो.राजीव कुमार के साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की ।