बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल की बैठक आयोजित 

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल की बैठक आयोजित 

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल की बैठक आयोजित 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी l
जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में विधानसभा के  प्रखंड के बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के विधानसभा के सभी पंचायत अध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मोतीहारी प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष कृष्णा दास ने किया। मंच संचालन जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सुरेश साहनी ने किया।

इस अवसर पर नेता  लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए घड़ी का वितरण विधायक सह  राजद जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के दिशा निर्देश पर दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में मोतिहारी विधानसभा के प्रखंड अध्यक्ष के साथ सभी पंचायत अध्यक्ष पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बैठक में सभी ने परण लिया कि मिशन 2025 में होने वाले विधानसभा में नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनना है।

इस अवसर पर मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि पंचायत अध्यक्ष पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूत करते हैं। अतः पंचायत अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत में जाकर बूथ स्तर को मजबूत करें और 17 महीना में तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा की गई की उपलब्धियां को बताएं लोगों को बताना है कि किस तरह 2019 में धोखा कर एनडीए सरकार सत्ता में आई है। इस अवसर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय निराला ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर लोगों को इसके फायदे नुकसान के बारे में बताना है।

उन्होंने कहा एनडीए सरकार आरक्षण विरोधी है। इस अवसर पर प्रधान महासचिव सुरेश सहनी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं से मिलने को लेकर पूरे बिहार के लिए निकल चुके हैं। इस मौके पर मोतिहारी में भी उनका आगमन होगा कार्यकर्ता संवाद करेंगे जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। इस यात्रा को लेकर एनडीए की नेताओं की नींद उड़ गई है।

मौके पर पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश साहनी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय निराला मोतीहारी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा दास युवा राजद अध्यक्ष नुरुल हुदा अंसारी मीडिया प्रभारी जावेद अहमद पूनम देवी लाल बाबू खान मनोज यादव गणेश माझी मुनीलाल यादव मुन्ना पंडित लालबाबू यादव जितेंद्र प्रसाद गौतम यादव हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा उगम राय बालेश्वर यादव रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा रविंद्र यादव ध्रुव नारायण कुशवाहा नरेश जी सजावल राय लालू पासवान इत्यादि उपस्थित थे।