बखरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का 19 को होगा एनक्यूएएस मूल्यांकन
बखरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का 19 को होगा एनक्यूएएस मूल्यांकन
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी।
एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए चयनित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, बखरी का राज्यस्तरीय मूल्यांकन 19 नवंबर को होगा। इसमें टीकाकरण, ओपीडी, एनसीडी सेवा, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन, एनसीडी जांच, परिवार नियोजन, 12 प्रकार की जांच, साफ सफाई आदि मानकों पर मूल्यांकन की सम्भावना है जिसे सुदृढ़ किया गया है।
सीएचओ महबूब अली ने बताया कि "कायाकल्प" से पुरस्कृत "बखरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर" पर बखरी पंचायत सहित सरैया गोपाल, महमादा, बेतुना व आस पड़ोस के गांव के मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करते हैं।जिले के डीपीसी भारत भूषण ने बताया कि राज्यस्तरीय टीम अंतरिम रूप से चयनित पताहीं प्रखंड के "हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बखरी" का मूल्यांकन करने आ रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी 6 अनुमंडल के 1 स्वास्थ्य केंद्र का भी मूल्यांकन कराए जाने की संभावना है, इसके लिए जिलास्तर पर मॉनिटरिंग की जा रहीं है। डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कि राज्य स्तरीय सर्टिफिकेशन होने के बाद नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए सक्षम पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा।
उसके बाद केंद्रीय टीम के द्वारा वर्चुअल या फिजिकल मोड में असेसमेंट किया जाएगा। 70% से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा। इसके बाद प्रतिवर्ष इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को 1.26 लाख रूपये की राशि दी जाएगी जिसे अस्पताल के उन्नयन में खर्च किया जाएगा।