प्रशांत किशोर का अपराध पर बड़ा बयान, बोले - शराबबंदी के कारण बिहार में बढ़ रहा अपराध

प्रशांत किशोर का अपराध पर बड़ा बयान, बोले - शराबबंदी के कारण बिहार में बढ़ रहा अपराध

प्रशांत किशोर का अपराध पर बड़ा बयान, बोले - शराबबंदी के कारण बिहार में बढ़ रहा अपराध

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जन सुराज पदयात्रा के 136वें दिन की शुरुआत सिवान के पूरब पट्टी उखई क्रिकेट मैदान मे सर्वधर्म प्रार्थना से हुई उसके बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से संवाद किया। मीडिया से संवाद के बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पूरब पट्टी से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा बिन्दुसार हमीद, ओरमा मुकुंद, बरहन, मीरपुर, नाथछाप, सरसर, सियाडी होते हुए सरसर के पचलखी हाई स्कूल मैदान मे जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची।

प्रशांत किशोर की पदयात्रा का सिवान में आज नौवां दिन है। वे जिले में 12 से 15 दिन और रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जायेंगे। उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 9 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 18.3 किमी की पदयात्रा तय की।जन सुराज पदयात्रा शिविर में मीडिया से संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अपराध के किसी भी आंकड़े को एक हफ्ते के नजरिए से देख कर कोई निर्णयात्मक बात नहीं की जा सकती।

अगर आप बिहार के पिछले एक साल के अपराध के आंकड़े देखेंगे, चाहे वो दलित समाज के खिलाफ अपराध हो या महिलाओं के खिलाफ अपराध या फिर डकैती, अपहरण, लूट की घटनाएं हो, सभी अपराधों में बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने कहा कि दुसरे राज्यों से तुलना कि जाए तो बिहार में अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिती बिगड़ रही है।

इसका मूल कारण शराबबंदी कानून लागू करना है, जिसकी वजह से प्रशासन का एक बड़ा हिस्सा शराबबंदी को लागू कराने, उससे पैसा कमाने, उसको छिपाने में लगा हुआ है और कानून-व्यवस्था की जो उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है उसको छोड़ कर अगर वो दूसरे काम में लगे रहेंगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब तो ही जायेगी।