लॉज से गायब छात्र यूपी इटावा से छात्र बरामद
लॉज से गायब छात्र यूपी इटावा से छात्र बरामद
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी l
बीते नौ अगस्त को छतौनी थाना क्षेत्र के खुदानगर मोहल्ला इकरा इंटरनेशनल स्कूल से गायब हुए छात्र को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के इटावा से बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि इटावा के जसवंत नगर थाना स्थित प्रसाद, ओवरब्रिज के पास एक किन्नर ने उसको अपने ठिकाने पर रखा था।जल्द हीं उसको बेचेने की भी योजना थी।
इस बीच किसी ने व्यक्त छतौनी पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी। वही जानकारी पर पुलिस सक्रिय हुई व वहां के लिए रवाना हो गई। जहां किन्नर के ठिकाने पर छापेमारी कर पुलिस ने गायब छात्र को बरामद कर लिया। लखौरा के इनरवा फुलवार गांव निवासी एकरामुल हक छतौनी थाना क्षेत्र स्थित खुदानगर इकरा इंटरनेशनल लॉज में रहकर शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था।
जो बीते नौ अगस्त को अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने इस बाबत छतौनी थाना में आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इधर, वही अपर थानाध्यक्ष की पूछताछ में एकरामुल ने बताया है स्कूल में कुछ बच्चे नशा का प्रयोग कर रहे थे जिसकी जानकारी हॉस्टल इंचार्ज को दिया गया तो सभी बच्चों ने मिलकर हमें नशा देख बेहोश कर दिया और बोला कि अपने माता-पिता को बताओगे तो तुम्हें मार दिया जाएगा
जिस पर इकरा इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ने कोई कदम नहीं उठाया और बच्चे को ही धमकाना शुरू कर दिया जिससे डर कर बच्चा मोतिहारी से ट्रेन पकड़कर दिल्ली चला गया था। बाद में वहां से ट्रेन के माध्यम से कानपुर चला गया।
वहां कुछ किन्नर ने हमें पकड़ कर बेचने का प्लान बना रहे थे तभी हमने एक भाई के मदद से मोबाइल से फोन कर इसकी सूचना घर पर दिए और छतौनी पुलिस परि पुअनि राजीव कुमार आकर हमें सह कुशल बरामद कर लिया है। जो एक मुर्गा दुकान पर काम करता था।