जिले की चहुमुखी विकास के लिए एकत्र हुए स्वयं सेवी संस्था

जिले की चहुमुखी विकास के लिए एकत्र हुए स्वयं सेवी संस्था

जिले की चहुमुखी विकास के लिए एकत्र हुए स्वयं सेवी संस्था

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
जहानाबाद।
पीरामल फाउंडेशन के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में "संयुक्त संगठन विकास की राह" की थीम पर जहानाबाद जिला अंतर्गत कार्यरत लोकल एनजीओ फोरम के गठन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्घाटन सभी एन. जी. ओ. के प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रवज्जलित कर किया गया। इस कार्यशाला में जहानाबाद जिला अंतर्गत कार्य कर रहे 13  एनजीओ के प्रतिनिधिओं ने भाग लिया।


कार्यशाला का मुख्य उद्देशय यह है की लोकल एनजीओ फोरम का गठन एवं सुदृढ़ीकरण, जहानाबाद जिला के स्वास्थय, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता  विषयो पर  संयुक्त रूप से कार्य करने एवं प्रत्येक माह फोरम का बैठक आयोजित करने के ऊपर विस्तृत चर्चा किया गया।

एनजीओ फोरम - संयुक्त संगठन जहानाबाद का अगला बैठक जनवरी 2024  में रेशमा ग्रामीण एनजीओ में प्रस्तावित किया गया जो सर्वसम्मति से मन लिया गया।

उक्त कार्यशाला में पीरामल फाउंडेशन से अकरम, रवि रंजन, धनजय कुमार, विनोद कुमार संतोष कुमार एवं हरेराम आदि मौजूद थे। 13 एनजीओ रेशमा ग्रामीण संस्थान, तरक्की फॉउंडेशन, सेंटर डायरेक्ट, खड्गधारी ग्रामीण सेवा संस्थान, बुद्धा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण समिति,

कायनात फाउंडेशन, मगध ज्योति ग्रामीण विकास समिति, नाज कमर्शियल इंस्टिट्यूट, ग्राम स्वराज समिति, ज्योति, नारी सेवा संकल्प समिति एवं दृढ संकल्प के प्रतिनिधिओं  ने भाग लिया एवं अपना अनुभव साँझा किये।