71 वे सशस्त्र सीमा बल पिपरा कोठी के सहयोग से खेल प्रतियोगिता का आयोजन
71 वे सशस्त्र सीमा बल पिपरा कोठी के सहयोग से खेल प्रतियोगिता का आयोजन
P9bihar news
अरुण कुमार मिश्रा
मोतिहारी।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, जिला प्रशासन के तत्वाधान में 71 वे सशस्त्र सीमा बल पिपरा कोठी के सहयोग से खेल प्रतियोगिता का आयोजन एसएसबी कैंप फील्ड पिपराकोठी में किया गया। इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस कविता कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार,
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता सिंह, जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी, उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा, ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर खेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डी पी ओ आईसीडीएस कविता कुमारी ने कहा कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस है और हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन है। उनके याद में आज पूरे देश में खेल का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर इस एसएसबी कैंप फील्ड में किशोरी समूहों की लड़कियों के बीच कबड्डी का मैच खेला गया और किशोरियों ने100 मीटर के दौड़ में हिस्सा लिया। कबड्डी के सभी 14 खिलाड़ियों को महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से ट्रैक सूट दिया गया।
वही सौ मीटर दौड़ में आए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किशोरियों को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया और बच्चों का हौसला बढ़ाया गया। अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस कविता कुमारी ने कहा कि खेल में बहुत बड़ा अवसर है। बच्चों को खेल पर भी अच्छे से ध्यान देना चाहिए। पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी 100% ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ। बच्चे खेल में अच्छे से रुचि लेकर मेडल लाइए और नौकरी पाकर अपने पैर पर खड़े हों।
जब आप अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे तो बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस अवसर पर सीडीपीओ श्वेता सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी, उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा, केस वर्कर दीक्षा कुमारी, मैच रेफरी एस एस बी के रितेश शर्मा रेफरी,संदीप कुमार ,उत्कर्ष कुमार,अंगद सिंह,सनी कुमार,
उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह, विकास मित्र गुड़िया देवी, पप्पू कुमार, विजय कुमार, रिंकी भारती, पूनम देवी, राम जन्म माझी सहित कस्तूरबा विद्यालय और महादलित विकास मिशन द्वारा निर्मित किशोरी समूह से बड़ी संख्या में बच्चों ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।