दम्पत्तियों के बीच पहले गर्भधारण मे देरी तथा दो बच्चों मे 03 साल का हो अंतराल

दम्पत्तियों के बीच पहले गर्भधारण मे देरी तथा दो बच्चों मे 03 साल का हो अंतराल

दम्पत्तियों के बीच पहले गर्भधारण मे देरी तथा दो बच्चों मे 03 साल का हो अंतराल

P9bihar news 

अरुण कुमार मिश्रा 
मोतिहारी। जिले के कल्याणपुर प्रखंड में आकांक्षी प्रखंड योजना के तहत संपूर्णता अभियान की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला योजना पदाधिकारी धनंजय कुमार ने की, जिसमें प्रखंड के अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में संपूर्णता अभियान के छह सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा में पाया गया कि जीविका द्वारा रिवॉल्विंग फंड सूचकांक में अच्छा प्रदर्शन किया गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग को एएनसी और एनसीडी क्षेत्रों में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। आईसीडीएस और अन्य  क्षेत्रों में अभी और सुधार की आवश्यकता बताई गईं है। ताकि आने वाले माह में प्रखंड के सभी सूचकांकों को पूर्णतया संतृप्त किया जा सके।

पिरामल जिला प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने बताया कि सितंबर तक सभी सूचकांकों को संतृप्त करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि प्रखंड के नागरिकों को इसका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जनवरी 2018 में शुरू किए गए आकांक्षी जिला कार्यक्रम को अब प्रखंड और पंचायत स्तर पर लागू किया गया है।