दूसरे दिन भी बैंक कर्मी हड़ताल पर निजीकरण को लेकर

दूसरे दिन भी बैंक कर्मी हड़ताल पर निजीकरण को लेकर

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
निजीकरण के विरोध में पंजाब नेशनल बैंक भी पूरे हिंदुस्तान में दूसरे दिन भी बाधित रहा और लेंन देंन ठप रहा। जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही निजीकरण के विरोध कर रहे कर्मियों का मांग है कि बैंक का निजीकरण नहीं किया जाए।

निजीकरण करने से हम लोगों को परेशानी बढ़ेगी सर्विस चार्जेस बढ़ेंगे अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ₹10000 रखने पड़ेंगे। समय पर वैकेंसी नहीं निकलने की वजह से नौजवानों को जॉब मिलने में परेशानी होगी। आम आदमी को एक भी ट्रांजैक्शन पर सरचार्जेस बढ़ जाएंगे

इन्हीं सब मुद्दों को लेकर लगातार पंजाब नेशनल बैंक बरियारपुर मोतिहारी भी दूसरे दिन बंद रहा और सरकार के इस फैसले से आहत कर्मचारियों ने बैंक के कार्य को बाधित रखा और सरकार से मांग की कि बैंक का निजीकरण नहीं हो इससे हम लोगों को भी राहत मिलेगा

सरकार अपने फैसले को जब तक वापस नहीं लेती है तब तक सरकार के विरोध में हम लोग लगातार आंदोलन करते रहेंगे। मौके पर डिस्टिक सेक्रेट्री लकी कुमार सिंह डीजीएस डीके दास और ज्वाइंट सेक्रेट्री राहुल रवि सहित सभी  बैंक कर्मी बैंक बंद करके बैंक के सामने धरने में शामिल हुए।