यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा श्री कृष्णा महिला कॉलेज में आयोजित किया गया महिला सशक्तिकरण सप्ताह
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास के लिए महिलाओं की सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को बढ़ावा देना तथा लैंगिक समानता की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत आवश्यक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यूथ पीस
फाउंडेशन की टीम द्वारा 7 मार्च से 12 मार्च, 2022 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत मोतिहारी जिले के श्री कृष्णा महिला कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज की प्राचार्या चंचला रानी तथा एनएसएस हेड रानी विश्वकर्मा के साथ अन्य शिक्षकगणों तथा लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रमों में प्रेरणादायक कहानियों, पीपीटी प्रेजेंटेशन, क्विज कांटेस्ट तथा शांतिदूत प्रेम रावत के उद्बोधन की सहायता से प्रतिभागियों को महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया जाएगा। टीम द्वारा प्रेम रावत द्वारा लिखित बहुचर्चित पुस्तक 'हियर योरसेल्फ' की प्रति, जो न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर की सूची में शामिल है।
संस्थानों के अधिकारियों को भेंट की गई। इस पुस्तक को भारतवर्ष के विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और केंद्रीय पुस्तकालयों में भी रखा जा रहा है ताकि लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त रख सकें और एक बेहतर मानवीय शांतिमय जीवन जीने के लिए प्रेरित हों।प्रतिभागियों तथा संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा यूथ पीस फाउंडेशन की टीम की सराहना की गई तथा भविष्य में भी टीम द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहें।
इसके लिए भी अनुरोध किया गया।महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के 40 से भी अधिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए वर्चुअल तथा ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें कई इंजीनियरिंग, मेडिकल तथा मैनेजमेंट संस्थान शामिल होंगे।
साथ ही टीम द्वारा भारत वर्ष के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अपने बालिका स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत माहवारी के उचित प्रबंधन के लिए एनिमेटेड वीडियो इंटरैक्शन तथा सैनिटरी पैड के वितरण की सहायता से किशोरावस्था की बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।
सत्र में भाग लेने के बाद बालिकाओं का कहना है कि टीम से प्रेरणा लेते हुए प्रयास करेंगे कि हम अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए और भी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करेंगे।यूथ पीस फाउंडेशन एक अलाभकारी संस्था है।
जिसका उद्देश्य समाज में मानवता व शांति की संस्कृति का विकास करते हुए लोगों में सकारात्मक बदलाव लाना है। अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा नियमित रूप से
विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।