हिंदू नववर्ष को समाजव्यापी बनाएगा हिंदू नवजागरण मंच
संतोष राऊत
मोतिहारी,पताही। हिंदू नवजागरण मंच के पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित जयप्रकाश आश्रम में प्रखंड प्रधान नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को समाज व्यापी बनाने पर चर्चा हुई।
इस क्रम में प्रखंड के सभी गांवों में ध्वज, बैनर, फ्लेक्स,हैंडविल आदि के माध्यम इस तिथि के महत्व के बारे में समाज को जागृत किया जाएगा। साथ हीं सभी मंगल मिलन केंद्रों पर हवन यज्ञ किया जाएगा।इस अवसर पर जिला मुख्यकार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि बिक्रम संवत् 2079 का प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
यह तिथि सनातन संस्कृति में काफी महत्व का है इसी तिथि को ब्रह्मा जी सृष्टि का निर्माण शुरू किया था। प्रभु श्री राम जी का राज्याभिषेक एवं युधिष्ठिर का राजतिलक इसी तिथि को हुआ था, नवसंवत्सर एवं नवरात्र का प्रारंभ भी इसी तिथि को होता है।
हिंदू नवजागरण मंच की स्थापना भी इसी तिथि को हुई थी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नवल किशोर सिंह ने कहा कि पताही प्रखंड में हिंदू नववर्ष को समाज व्यापी बनाने में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी लेनी होगी। इसके लिए नववर्ष स्वागत समिति का गठन किया गया।
बैठक में मंच के संरक्षक मुरारी शरण पांडे, शशि भूषण शर्मा, संतोष कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, शिवचंद्र राय, गंगा राम,कपिलेशवर पाठक, विकास कुमार, ह्रदय नारायण झा, दिवाकर पाठक, मुन्ना कुमार सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रभाकर कुमार तिवारी,राम अयोध्या सिंह, हरिकृष्ण भगत, धीरेन्द्र कुमार सिंह, शुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन प्रखंड मुख्य कार्यकारी मुन्ना कुमार सिंह ने की।