तलवारबाजी खिलाड़ी ने मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
तलवारबाजी खिलाड़ी ने मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
P9bihar news
प्रदीप कुमार यादव
मोतिहारी। भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा 14 से 18 जून तक ओड़िशा के कटक में आयोजित मिनी (अंडर-12) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के प्रथम दिन पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ी अभिषेक कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है। जानकारी देते हुए बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पू कुमार ने बताया कि खिलाड़ी अभिषेक ने तलवारबाजी के फॉयल इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया है।
वह वर्तमान में खेल भवन, मोतिहारी में संचालित खेलो इण्डिया प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षक राजन कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।खिलाड़ी अभिषेक ने वर्ष-2023 से तलवारबाजी खेलना प्रारंभ किया था। खिलाड़ी ने जनवरी माह में भी अंडर- 14 आयुवर्ग के राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था।
तलवारबाजी (Fencing) में इस खिलाड़ी को दूसरी बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त हुआ है। जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष साजिद रज़ा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ी अभिषेक के इस सफलता पर बिहार एवं पूर्वी चम्पारण के तलवारबाजी खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।