प्रोटेस्ट के बीच खेले गए मैच में कनौजिया क्रिकेट एकेडमी 4 विकेट से विजयी
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।स्थानिय गाँधी मैदान मोतिहारी में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन पूल "ए"का मैच प्रोटेस्ट के बीच खेला गया।प्रिंस कुमार मोदी, शिवम रंजन और सत्यम कुमार पर प्रोटेस्ट किया गया है
जिनका मामला अनुशासन समिति के विचाराधीन है।जबतक अनुशासन समिति का निर्णय नही आ जाता तबतक ये तीनों खिलाड़ी प्रतिबंधित रहेंगे।आज के मैच में कनौजिया क्रिकेट एकेडमी ने चंद्रशेखर क्रिकेट क्लब ब्लू को 4 विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी चंद्रशेखर क्रिकेट क्लब की टीम 22 ओवर में 67/10 के स्कोर पर सिमट गई।
चंद्रशेखर क्रिकेट क्लब टीम के एकमात्र बल्लेबाज अमन ही दहाई का आँकड़ा पार करते हुए 25 रन बनाए।कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज संदीप व सौरभ ने 3-3 विकेट चटकाए।छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनौजिया क्रिकेट एकेडमी को भी काफी संघर्ष करना पड़ा।चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष व रमन के 3-3 विकेट के प्रदर्शन के सामने बमुश्किल 17वे ओवर में 6 विकेट खोकर 70 रन बनाते हुए कनौजिया क्रिकेट एकेडमी ने मैच को 4 विकेट से जीत लिया।
कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज रमन ने 23 और बादल कनौजिया ने 12 रन का योगदान है।मैच में अम्पायर की भूमिका डिस्ट्रिक्ट पैनल अम्पायर कुमार राज व गौरव कुमार रहे जबकि स्कोरर की भूमिका हरी कुमार ने निभाया।कल का मुकाबला यंग एलेवन ब्लू क्रिकेट क्लब और चन्दनबारा क्रिकेट क्लब के बीच होगा।
मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,अनुशासन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, कन्वेनर सुरेंद्र पांडेय,वरिष्ठ खिलाड़ी अजय कुमार,फांटा पांडेय,प्रदीप कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।