ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
कला-संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में एस.जी.एफ.आई.राज्य-स्तरीय  बालिका वर्ग (अंडर-14,अंडर-17 और अंडर-19)ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन मेजबान पू.चम्पारण के लिए खुशियों से भरा रहा।

पू.चम्पारण के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 गोल्ड अपने नाम किये। देर रात तक चली प्रतिस्पर्धाओं में सभी जिलो से आये खिलाड़ियों में पदक के लिए खुब प्रतिस्पर्धा देखी गई। देर रात सभी वर्ग के खिलाड़ियों का परिणाम आ गया l

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पटना जिला को 8 स्वर्ण, 4 रजत और 3 काँस्य सहित कुल 71 पदक मिले lदूसरे स्थान रही शेखपुरा जिला को 6 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कास्य के साथ कुल 62 पदक मिला lवही बेगूसराय जिला को तीसरा स्थान मिला जिसने 4 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य के साथ कुल 53 पदक प्राप्त किया lमुख्य अतिथि ए डी एम आपदा अनिल कुमार,एस डी एम सदर शौरभ सुमन यादव और धीरज कुमार उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा निदेशक, आर्यविधापीठ मोतिहारी के डाइरेक्टर डॉ एस. पी.सिंह,एम.डी रणजीत कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियो को पदक और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया आज प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन प्रतियोगिता के विधि-व्यवस्था और सफल संचालन के लिए जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार के साथ-साथ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अरविंद कुंदन, सुनील श्रीवास्तव(मंच संचालक), कन्वेनर समता राही,बिहार राज्य खेल

प्राधिकरण पटना से आये राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक व प्रशिक्षक के साथ-साथ शिक्षक अमरेश कुमार प्रीतेश, शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,संजय वर्मा,संजय कुमार सिंह,मंजूर आलम,जितेन्द्र कुमार, मो.वसीम,मो.तजुद्दीन,मनोज कुमार, हीरालाल कुमार,पवन शरण,डॉ रामप्रवेश यादव,अप्पू कुमार, अनिवेश कुमार शिक्षिकाअनिमा कौशिकी,मधु कुमारी,सुजाता कुमारी, किरण कुमारी,सुमन कुमारी, मधुवाला श्रीवास्तव, संजय प्रसाद,इत्यादि तत्पर दिखेl