पूर्वी चंपारण की बालक 20 सदस्य टीम को बक्सर जिला के लिए रवाना

पूर्वी चंपारण की बालक 20 सदस्य टीम को बक्सर जिला के लिए रवाना

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
समाहरणालय परिसर से कला संस्कृति एवं बिहार सरकार के अंतर्गत आयोजित अंडर 14 ,17,19 राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण की बालक 20 सदस्य टीम को बक्सर जिला के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा रवाना किया गया।उन्होंने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप विजयी हो कर लौटे।जिलाधिकारी ने  टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।


जिलाधिकारी ने पूर्वी चंपारण ताइक्वांडो संघ के इंडोर हॉल एवं कीट मुहैया कराने की घोषणा की।25 एवं 26 दिसंबर 2021 को बेगूसराय के जुबली हॉल में 32 वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मोतिहारी टीम ने 22 पदक लेकर बिहार में चौथे स्थान पर था।खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।

अंडर 14 नसीम खान, रत्नेश कुमार, शाहिद अख्तर अंसारी ,सैयद अब्दुल जिलानी, जिनके कोच मोहम्मद समीउल्लाह हैं।अंडर-17 के खिलाड़ी मनजीत कुमार ,राहुल कुमार, नितीश कुमार ,अभय कुमार ,बैजू कुमार विशाल कुमार, आशीष कुमार, कोच पप्पू कुमार हैं।

अंडर-19 के खिलाड़ी मोहम्मद अरशद, अरुण चौरसिया, उज्जवल कुमार, प्रिंस यशवंत रमेश, जिनके कोच शशि निरंजन हैं।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रशिक्षक , एवं संबंधित खेल प्रेमी उपस्थित थे ।