चम्पारण एक्सप्रेस ने चम्पारण चैंपियन को 86 रन से हराया

चम्पारण एक्सप्रेस ने चम्पारण चैंपियन को 86 रन से हराया

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
ग्राउंड-2 पर हुए मुकाबले में चम्पारण एक्सप्रेस टीम के कप्तान ऋषि परासर ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।चम्पारण एक्सप्रेस की टीम ने 50 ओवर में 259/8 रन का स्कोर बनाया।टीम के बल्लेबाज समीर अख्तर ने नाबाद 53,अमन ने नाबाद 36,ऋषि परासर 31 और कुंदन ने 28 रन बनाए।चम्पारण चैंपियंस के गेंदबाज संदीप ने 3,चंद्रभानु ने 2 जबकि मुकेश व सोनु ने 1-1 विकेट लिए।जवाब में खेलने उतरी कप्तान मुकेश कुमार की चम्पारण चैंपियंस की टीम 29वे ओवर में 173 रन पर सिमट गई।

टीम के बल्लेबाज मुकेश,वरुण व शशांक ने 15-15 जबकि संजय ने 14 और साकिब जमाल खान ने 13 रन बनाए।मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट लेवल ग्रेड ए अम्पायर वेदप्रकाश और डिस्ट्रिक्ट पैनल गौरव कुमार ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका मधुरेन्द्र कुमार ने निभाया।मैच समाप्ति के बाद स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के प्रांगण में क्रिकेट एसोसिएशन पू.च.के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया

जिसमें एसोसिएशन/क्लब्स के पदाधिकारी गण,अंडर-14 चैंपियन पू.च.टीम,चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने शिरकत किया।एसजीएफाई अंडर-14 चैंपियन पू.चम्पारण टीम को ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने  सम्मानित किया गया और भोज दिया गया।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि होली व सब्बेवरात के चलते 19 मार्च को ग्राउंड-1 पर चम्पारण चैंपियंस व चम्पारण लायंस और ग्राउंड-2 पर के चम्पारण हीरोज व चम्पारण टाईगर्स के मैच 21 मार्च को खेले जाएंगे। मौके पर चयनकर्ता सह वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, शिवप्रकाश सिन्हा,संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी),वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेंद्र पांडेय, शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,गुलाब खान,मो.हारून रशीद सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।