चम्पारण लायंस ने चम्पारण हीरोज को 105 रन से हराया

चम्पारण लायंस ने चम्पारण हीरोज को 105 रन से हराया

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
हेमन ट्रॉफी 2021-22 के लिए पू.चम्पारण हेमन टीम के चयन के लिए  ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने "हेमन ट्रायल लीग मैच" में स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी कप्तान गौरव सुमन की चम्पारण लायंस की टीम ने 50 ओवर में 210/8 रन का स्कोर बनाया।

टीम के बल्लेबाज अनुपम ने 80,आशीष ने 48 और आकाश ने 20 रन बनाए।चम्पारण हीरोज के लिए गेंदबाज कुणाल ने 4 और बादल कनौजिया ने 2 विकेट लिए।जवाब में खेलने उतरी चम्पारण हीरोज की टीम 32 ओवर में 105 रन पर सिमट गई।

टीम के बल्लेबाज मो.अदनान ने 21,आसिफ दाऊद व समीर शेख ने 13-13 रन जबकि आदित्य कुमार ने 11 रन बनाए।चम्पारण लायंस के गेंदबाज आशीष ने 4,मोहित मणि ने 3 और टुन्ना ने 2 विकेट लिए।

मैच में अम्पायर की भूमिका में डिस्ट्रिक्ट पैनल के कौशल कुमार व प्रकाश रंजन सिंह रहे जबकि स्कोरिंग पंकज राज ने किया।