मशरक में एचपी गैस के उपभोक्ताओं को 24 घंटे में होगी गैस की होम डिलीवरी : "उप महाप्रबंधक"

मशरक में एचपी गैस के उपभोक्ताओं को 24 घंटे में होगी गैस की होम डिलीवरी : "उप महाप्रबंधक"

प्रितम सिंह,

, मशरक सारण :- एचपी गैस के उपभोक्ताओं को बुकिंग के 24 घंटे में गैस उपलब्ध करा दी जाएगी। एचपीसीएल के उप महाप्रबंधक ललन कुमार ने रविवार को ग्राहक सेवा अभियान का शुभारंभ करते हुए उक्त बातें कही।
 सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक डुमरसन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस सेवा की शुरुआत की गई।

उन्होने बताया कि जिनके पास सिंगल सिलेंडर है वे हाथो हाथ डबल सिलेंडर करवा सकते है। जिले के सभी एचपी गैस एजेंसी में यह सुविधा उपलब्ध है। कम्पनी के अधिकारियो ने दो किलो के सिलेंडर को भी लांच किया है।

अब पांच और  दो किलो का सिलेंडर हाथो हाथ लिया जा सकता है। वही होटलो के लिए 19 किलो के फ्लेम प्लस सिलेंडर की लांचिंग की गई। यह अधिक देर तक जलेगा।

 विक्रय पदाधिकारी पवन कुमार तिवारी ने कहा कि ग्राहक ऑनलाइन एलपीजी सिलेंडर 24*7 बुकिंग करने के लिए कई तरह से कही से भी कर सकते है। जैसे IVRS ,WHatsApp, HPPAY, PAYTM, AMAZON, UPI के द्वारा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का एलपीजी सिलेंडर का बुकिंग कर सकते है,

ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाईल से 949360222, पे मिस्ड कॉल करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9470723456 पे कॉल करके भी एलपीजी का बुकिंग कर सकते इसके साथ 9222201120, पे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से व्हाट्सप के द्वारा HPGAS-BOOK का मैसेज लिख कर गैस रिफिल कि बुकिंग कर सकते है।

इसके साथ सुनैना HP गैस के प्रबंधक प्रशान्त कुमार सिंह ने बताया कि ग्राहक अपने गैस रिसाव का शिकायत फोन नंबर 1906, पे कॉल करके या सुनैना HP गैस के ऑफिस के मोबाइल नंबर  9006635213, पे कॉल करके भी बता सकते है ,

गैस कि आपूर्ति में किसी तरह से परेशानी होने पर उपभोगता एजेंसी को सुचना उपलब्ध करा सकते है उनके शिकायत का सुनैना HP गैस के द्वारा तुरंत निष्पादन किया जायेगा, इसके द्वारा प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि नया गैस का कनेक्शन उपभोक्ता हाथो हाथ 2kg, 5kg और 14.2kg प्राप्त कर सकते है

और आकर्षक छूट का लाभ ले सकते है. इस अवसर पर सुनैना HP गैस के उपभोक्ताओ के साथ प्रोप्राईटर मनीष कुमार सिंह , शुशील कुमार गौतम, अनिल सिंह मुखिया, मनोज सिंह, वार्ड सदस्य सुमन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।