पूर्वी चम्पारण अंडर 16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में बना बिहार चैंपियन

पूर्वी चम्पारण अंडर 16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में बना बिहार चैंपियन

पूर्वी चम्पारण अंडर 16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में बना बिहार चैंपियन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण अंडर 16 क्रिकेट टीम श्यामल सिन्हा राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में गया को फाइनल मुकाबले में बुधवार को कैमूर में हरा कर चैंपियन बनने पर जिले में हर्ष का माहौल है। पूरे टूर्नामेंट   में पूर्वी चम्पारण एक भी मैच नहीं गंवाया। गोपालगंज, बेतिया, सिवान शिवहर, पटना को हराते हुए फाइनल मुकाबले में गया को ग्यारह रन से हराकर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर पूर्वी चम्पारण को गर्वाणवित किया।

पूर्वी चम्पारण क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में अपने लडको ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में गया को ग्यारह रन से हराकर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज किया। श्री राज ने बताया कि इस बार खिलाड़ियों का लगभग दो महीने का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जिसमें मधुरेंद्र सिंह व अभिषेक कुमार ने काफी मेहनत कर खिलाड़ियों को तरासा था।

श्री राज ने आगे बताया कि फाइनल मैच के साथ साथ पूरे टूर्नामेंट में पूर्वी चम्पारण के कप्तान मणिकांत को तीन बार मैन ऑफ द मैच चुना गया। सभी खिलाड़ियों ने कोच अभिषेक के साथ काफी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया।गुरुवार को जब टीम मोतिहारी पहुंची तो बापूधाम रेलवे स्टेशन पर सचिव रवि राज के नेतृत्व में रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार, मधुरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, इब्राहिम लोदी,सुजाता कुमारी,गुलाब खान, विवेक कुमार, अजय कुमार इत्यादि के साथ साथ सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद थे।

सभी ने गर्मजोशी के साथ टीम के खिलाड़ियों का स्वागत अंग वस्त्र, माला पहनाकर  मिठाई बांटी व बधाई दी। वहीं संघ के अध्यक्ष आकर्षण आदित्य, कन्हैया प्रसाद, अयाज अहमद, अमित सेन,ब्यूटी कुमारी , संत कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।