भोजपुरी चलचित्र चित्रण कार्यक्रम में ग्रामीण आंचल में जुटे कई कलाकार 

भोजपुरी चलचित्र चित्रण कार्यक्रम में ग्रामीण आंचल में जुटे कई कलाकार 

भोजपुरी चलचित्र चित्रण कार्यक्रम में ग्रामीण आंचल में जुटे कई कलाकार 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:- माधव कृष्णा फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड" ,मेढ़ुका खुर्द, वार्ड 06 ,सिसई, थाना सहाजितपुर, प्रखंड बनियापुर, जिला छपरा,सारण, बिहार के तत्वावधान में भोजपुरी चलचित्र "सरकारी विवाह" का चित्रण 08 जून से 25 जून 2024 के बीच आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के जाने-माने एंकर्स मनोज टाईगर उर्फ बतासा चाचा भोजपुरी कलाकार, भोजपुरी लेखक, आजमगढ़,उत्तर प्रदेश ने शिरकत किया।


उन्होंने "पटना से पाकिस्तान" जैसे कई चर्चित मूवी में सफलता पूर्वक कार्य किया हैं।व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान वे काफी अच्छे मिलनसार स्वभाव के धनी पाये गए। इनके मिलनसार स्वभाव से इन्हें लोग प्यार से "बतासा चाचा" के नाम से भी जानते व पुकारते हैं।ये आजकल शहर के बजाय गांव का जीवन भी मस्तिपूर्ण ढ़ंग से बिता रहे हैं।


चलचित्र चित्रण कार्यक्रम आयोजन के सौरभ सुमन उर्फ बिट्टू, जेपी यादव, विजेन्द्र ठाकुर उर्फ गिरी बाबा, अरुण यादव, रिशभ कुमार, रोहित यादव,, हरिओम,निरज,प्रिंस, निकेश आदि माधव कृष्णा फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड,

मेढ़ुका खुर्द के सदस्य अपने कार्यक्रम की सफलता में काफी तेज धूप गर्मी में भी दिन रात जुटे हुए हैं।
चित्रण को देखने के लिए गांव के अलावा पास पड़ोस के कई गांव के लोग भी काफी संख्या में जुट रहे हैं।