अब बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के साथ जुड़ेगी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री
अब बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के साथ जुड़ेगी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री
P9bihar news
भोजपुरी फिल्मों की दुबारा से दर्शकों के बीच मे बढ़ती लोकप्रियता आजकल नए मेकर लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । अब एक अंतराल के बाद से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फिर से लोग जुड़ने लगे हैं और नए नए प्रयोग भी कर रहे हैं । इसी कड़ी में एक नई म्यूजिक कम्पनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का आगाज़ जल्द ही होने जा रहा है ।
यह कंपनी मार्केट में आने से पहले ही अपने चैनल पर प्रसारण के लिए मैटेरियल का एक बैंक जमा कर चुकी है जिसमें लगभग 100 से अधिक गानों का अपना म्यूजिक बैंक ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट के साथ तैयार कर रखा है । इन एल्बम में आज की तारीख के लगभग सभी गीतकार व संगीतकार सहित गायक के गीत मौजूद हैं। बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड ने " सपना कॉटेज" नाम से अपना वेब सीरीज भी तैयार कर रखा है ।
वहीं कम्पनी की तैयारी आने वाले दिनों मे जल्द ही फ़िल्म निर्माण मे भी उतरने की भी है। कंपनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का हेड ऑफिस लखनऊ मे एवं कर्पोरेट ऑफिस अंधेरी ( मुंबई ) मे जल्द ही खुल रहा है । जिसकी सूचना जल्द ही सबके साथ साझा की जाएगी ।
भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के ऑडियो वीडियो और सैटेलाइट राइट भी लेगी ये कंपनी। अधिक संभावना यही है कि इसी महीने में इस कंपनी की ग्रैंड ओपनिंग कर दी जाएगी।
बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर लखनऊ के जैबियान ग्रुप के मशहूर बिल्डर मंजर खान एवं कंपनी के सी.ई.ओ भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्देशक संजय वत्सल हैं । यह सब जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी एक प्रेस विज्ञप्ति में ।