लगातार भोजपुरी फिल्में बनाकर ट्रेड सुर्खियों में छाए निर्माता सीपी चौधरी

लगातार भोजपुरी फिल्में बनाकर ट्रेड सुर्खियों में छाए निर्माता सीपी चौधरी

लगातार भोजपुरी फिल्में बनाकर ट्रेड सुर्खियों में छाए निर्माता सीपी चौधरी

P9bihar news 

सीपी पैराडाइज मोशन मिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले पिछले दिनों तीन भोजपुरी फिल्मों का अनाउंसमेंट हुआ । निर्माता सीपी चौधरी ने एक के बाद एक तीन फिल्मों का ऐलान तीन अलग अलग अभिनेताओं के साथ किया और उन तीन फिल्मों की शूटिंग की डेट भी फाइनल कर दिया । ये तीन फिल्में हैं देवा की अदालत,प्यार ना माने पहरेदारी व भोजपुरिया किंग ।

इन मे से दो फिल्मों के निर्देशक हैं हेमराज वर्मा व एक फ़िल्म प्यार ना माने पहरेदारी के निर्देशक हैं प्रेम सागर सिंह । फ़िल्म देवा की अदालत में अभिनेता हैं प्रेम सिंह, वहीं प्यार ना माने पहरेदारी के मुख्य अभिनेता हैं आनंद देव मिश्रा व भोजपुरिया किंग को लीड कर रहे हैं अभिनेता रवि यादव ।

भोजपुरी फ़िल्म प्यार ना माने पहरेदारी की शूटिंग अगले 16 तारीख से गोरखपुर में शुरू हो जाएगी वहीं भोजपुरिया किंग की शूटिंग भी 16 जून से उत्तरप्रदेश के विभिन्न लोकेशन्स पर होने जा रही है । वहीं देवा की अदालत की शूटिंग की घोषणा भी जल्द ही कि जाएगी । 

निर्माता सीपी चौधरी ने मुम्बई में बताया कि उन्होंने तीन लगातार फिल्मों में तीन ऐसे नए अभिनेताओं को मुख्य कलाकार के रूप में लिया है जिनको इस इंडस्ट्री में उनकी छमता के अनुसार काम अब तक नहीं मिल पाया था ।

यह कदम उन्होंने बहुत सोंच समझकर उठाया है और उन्हें लगता है कि इन तीन अभिनेताओं के साथ फिल्में जब बनकर आएंगी तो दर्शकों के अंदर भोजपुरी फिल्मों के प्रति रुझान और बढ़ाने का काम करेगा । निर्माता सीपी चौधरी ने बताया कि तीनों फिल्मों के स्क्रिप्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और उनको अब तकनीकी बारीकियों के पैमाने पर निर्देशकीय टीम द्वारा परखा जा रहा है ।

निर्माता सीपी चौधरी की एक के बाद एक लगातार फ़िल्मों के आने की खबर से पूरी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री उन्हें बेहद आशा भरी निगाहों से देखने लगी है । क्योंकि आज की तारीख में भोजपुरी फ़िल्म के स्थापित निर्माता भी लगातार तीन तीन फिल्मों की शूटिंग एक साथ कराने की जोखिम नहीं ले रहे ।

ऐसे में सीपी चौधरी के इस साहसिक कदम की काफी तारीफ भी हो रही है । अब देखना यह है कि आने वाले समय मे ये तीन फिल्में किस कदर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा पाती हैं । इन तीनो फिल्मों के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं ।