जन जागरुकता के जिले में 30 सितंबर तक चलेगा पोषण अभियान
जन जागरुकता के जिले में 30 सितंबर तक चलेगा पोषण अभियान
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी। पोषण के प्रति जनसमुदाय को जागरुक करते हुए 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण महाअभियान चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने पूर्वी चम्पारण के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पत्र लिखा है। श्वेता कुमारी, सीडीपीओ चकिया के द्वारा पोषण माह के अंतर्गत सेविका के साथ मीटिंग की गईं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह मे पोषण माह का आयोजन किया जाता है। पोषण माह के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने एवं 3-6 वर्ष के बच्चो के प्रारंभिक देख-भाल एवं शिक्षा के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने हेतु जन भागीदारी से गतिविधि का आयोजन करेंगे।
सी थ्री जिला समन्वयक आदित्य राज ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत 2024 के थीम के आधार पर पूरे महीने मोतिहारी प्रखंड के सभी केंद्रों पर मनाया जायेगा जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधियों का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर दिन पांच तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। पोषण स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। मोतिहारी सदर प्रखंड के रूलही पंचायत में सी थ्री के प्रखंड समन्वयक सारिका कुमारी, वार्ड सदस्य अन्ना देवी और सेविका द्वारा बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गईं।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा चौपाल आयोजित किए जाएंगे। बच्चों व उनके माता पिता के साथ खेल व खिलौना आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्तनपान के महत्व, छह माह से अधिक बच्चों को दिए जाने वाले पूरक आहार में विविधता, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषण युक्त पदार्थ का पूरक आहार के रुप में प्रयोग के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरुकता के लिए पूरे जिले में पोषण रैली, प्रभात फेरी और साइकिल रैली, पोषण शपथ कार्यक्रम और पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। पूरे सितंबर महीने में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे -
गोदभराई सह सुपोषण दिवस और अन्नप्रासन के साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा गृह भ्रमण कर विभिन्न बिंदुओं को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।