मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया नव निर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया नव निर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन
P9bihar news
प्रदीप कुमार यादव
मोतिहारी।
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं जे०पी० नड्डा मंत्री स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के नव निर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन हुआ।इस दौरान जिला मुख्यालय, स्थित समाहरणालय कक्ष में डीएम सौरभ जोरवाल, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीपीसी भारत भूषण एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान उपस्थित रहें।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह ने बताया की सीएचसी पिपराकोठी प्रखंड के सीएचसी, पकड़ीदयाल मे चैता एचडब्लूसी,कोटवा जसौली मे एचडब्लूसी,अरेराज मलाही मे एपीएचसी,तुरकौलिया बहुरूपया एपीएचसी, बनकटवा,मठिया भोपत एपीएचसी,
चकिया मे दीदी की रसोई पकड़ीदयाल मे दीदी की रसोई अरेराज अनुमण्डलीय अस्पताल मे दीदी की रसोई का उद्घाटन स्थानीय विधायक/विधान पार्षद द्वारा किया गया है।सीएस डॉ विनोद कुमार सिँह ने कहा की आज शुक्रवार को जिला के तैयार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को आमलोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया गया।
जहाँ लोगों को मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य की जांच, प्रसव पूर्व जांच, प्रसव कराने तथा इसके लिए आशा तथा एएनएम द्वारा पूर्व से तैयारियों संबंधित सुविधाएं, परिवार नियोजन सुविधाएं, संक्रामक तथा गैर संक्रामक रोग प्रबंधन व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रक्त, बीपी, शूगर व अन्य प्रकार की जांच तथा दवा आदि की व्यवस्था की जाएगी।सामान्य बिमारियों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भटकना नहीं होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी पिपराकोठी का उद्घाटन मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने, अनुमण्डलीय अस्पताल चकिया मे जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन श्यामबाबू यादव, अनुमण्डलीय अस्पताल अरेराज मे जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन सुनील मणि तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटवा का उद्घाटन नरकटिया विधायक शमीम अहमद ने किया।