जनता दल अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आयोजित 

जनता दल अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आयोजित 

जनता दल अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आयोजित 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी।
जिला राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आवासीय होटल में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला राजद अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहिद अख्तर ने किया और मंच संचालक जफर रसीदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली असरफ फातमी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के परामर्श पर पूरे बिहार में घूम-घूम कर अपनी बातों को रख रहा हूं।

उन्होंने कहा कि एक पार्टी हैदराबाद की है और दूसरी पार्टी पीके की पार्टी है दोनों भाजपा की बी टीम है। काला धन और 2 करोड़ के रोजगार देने वाली एनडीए की चुनावी घोषणा कहां है गरीब दलित की आवाज की उठाने की बात हम करते हैं 90 के दशक में मंडल और कमंडल की लड़ाई हुई लालू प्रसाद यादव धर्मनिरपेक्ष की बात करते हैं। नीतीश की सरकार में अफसर बेलगाम है

अपराध चलम सीमा पर पहुंच चुका है। तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिक्षकों की बहाली की 2004 मे यूपीए की सरकार में राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत पूरी देश में विद्युत आम लोगों तक पहुंच सकी। एनडीए सरकार मे शिक्षा का ग्राफ गिरा है। बिहार में कोई कोई कल कारखाना नही खुली मजदूर पलायन पर मजबूर है।

राष्ट्रीय जनता दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबको लेकर चलती है बिहार में नीतीश के 18 साल सरकार मे बिहार पिछड़ा है हमारी सरकार 17 महीना में शिक्षा स्वास्थ बेहतर हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र राम मधुबन राजद संगठन अध्यक्ष नूरआलम खान जावेद अहमद असलम अहमद इनामुल हक अरमान खान असरार अहमद इत्यादि उपस्थित थे।