तीन सूत्री मांगों को लेकर दूसरा दिन 

तीन सूत्री मांगों को लेकर दूसरा दिन 

तीन सूत्री मांगों को लेकर दूसरा दिन 

P9bihar news 

प्रदीप कुमार यादव 
मोतिहारी। ग्राम पंचायत राज गोढवा के मुखिया राजू बैठा ने तीन सूत्री मांगों को लेकर अम्बेडकर टावर कचहरी चौक के समीप आज अनशन का दूसरा दिन है। श्री बैठा ने बताया की पंचायत सरकार भवन एवम स्कूल की जमीन को कुछलोगो ने अतिक्रमण कर लिया है जिसे चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण वाद भी चल रहा था।

अतिक्रमण कारियो को अंतिम नोटिस भी जारी कर दिया गया लेकिन अतिक्रमण मुक्त नही कराया गया। इस संबंध में दर्जनों आवेदन जिलाधिकारी को दिया गया है उन्होंने अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश भी दिया गया है लेकिन उसे अंचलाधिकारी मोतिहारी द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है दूसरा मामला पंचायत के अभिलेख संचिका से संबंधित है वर्ष 2005से वर्ष 2020 तक पंचायत का सारा अभिलेख संचिका गायब है पूर्व के 5, पंचायत सचिव द्वारा पूर्ण प्रभार नही दिया गया है।

जिसमें शिक्षा मित्र,शिक्षक नियोजन, आंगनबाड़ी सेविका नियोजन, आशा नियोजन, सोलर लाइट, चपाकल एवम क्रियान्वित योजनाओं का सारा अभिलेख गायब है दो साल से जांच हो रहा है लेकिन पूर्ण प्रभार नही देने वाले पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज नही किया जा रहा है। तीसरा सेविका नियोजन में नियोजन कमिटी द्वारा भारी गड़बड़ी को गई मेधा सूची में छेड़छाड़ किया गया है लेकिन सीडीपीओ मोतिहारी द्वारा मामले में संज्ञान नही लिया जा रहा है।

मामले को लेकर दर्जनों आवेदन देने के बाद भी कारवाई नहीं होने से आजिज होकर आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है और जब मामले में नियमानुसार कार्रवाई नहीं हो जाती है अनशन जारी रहेगा। अनशन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा।

इस अवसर पर शंकर दास सरपंच , जगन्नाथ प्रसाद समिति सदस्य, अशोक कुमार पंच, अदालत पासवान, मदन साह, अशोक कुमार पासवान, चंदेश्वर कुमार वार्ड महमद लालबाबू, सूरज भगत, श्रीभगवान प्रसाद, प्रेमचंद्र कुमार, महमद तबरेज, श्रवण कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित है।