महिला फुटबॉल मैच का आयोजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू.च.।
आज दूसरे अंतिम दिन स्पोर्टस क्लब के मैदान में पूर्व घोषणा अनुसार महिला फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया।जिलापदाधिकरी ने महिला टीम बीरगंज, नेपाल एवं स्वतन्त्रता सेनानी राम दयाल प्रसाद महिला टीम की खिलाड़ियों का परिचय किया।
भारत एवं नेपाल मैत्री अंतर्गत दोनों देश के राष्ट्रगान का धुन पूर्ण सम्मान के साथ प्रस्तुत किया गया।उक्त अवसर पर क्लब के ऊर्जावान सचिव प्रभाकर जायसवाल,पूर्व विधायक लक्ष्मी यादव, कार्यक्रम संयोजक प्रोo जगदीश विद्रोही, अमित सेन,प्रोoए रंजन, डॉo संजय कुमार सुमन, उद्घोषक जोहा अफजल आदि उपस्थिति थें।द ओंस डांस एकेडमी चकिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इसके पूर्व क्लब के सचिव प्रभाकर जायसवाल एवं अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।स्वतंत्रता सेनानी राम दयाल प्रसाद साह की 49वीं पुण्य तिथि के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम में राम दयाल प्रसाद के स्मृति को याद करते हुए सचिव प्रभाकर जायसवाल ने अगले वर्ष ओलम्पिक आयोजित करने की सार्वजनिक घोषणा की।
इस पावन अवसर पर क्लब के मुख्य संरक्षक प्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष तैय्यब,एडवोकेट , देवप्रिय मुखर्जी, दिवाकर जायसवाल, विजय अग्रवाल, कमल कुमार, डॉo चंदन जायसवाल, डॉo चेतन जायसवाल, उज्जवल जायसवाल, शंभू यादव, भानु प्रकाश, एकबाल कुरैशी तथा हजारों दर्शक उपस्थित थे।
मोतिहारी की महिला टीम ने नेपाल महिला टीम को 0 के मुकाबले 6 गोल से पराजित किया ।विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।