सिउरी नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
प्रितम सिंह
मशरक सारण :- मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा के तत्वधान में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा मशरख प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सिउरी में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता तथा फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक राम किशोर कुमार, बलिराम कुमार, सुरेश कुमार तथा विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी वीरेंद्र कुमार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आगत अतिथियों का स्वागत फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के मसरख प्रखंड के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। समापन के मौके पर विभिन्न प्रतिभाओं के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया जिसमें 1600 मीटर के दौर में अंकित कुमार प्रथम ,अजीत कुमार द्वितीय तथा लव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही 800 मीटर की दौड़ में प्रिंस कुमार प्रथम ,सुधीर कुमार द्वितीय तथा रंजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिकाओं के लिए आयोजित 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंजली कुमारी ने प्रथम, काजल कुमारी ने द्वितीय तथा अंजलि 2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ग्रुप ने पीटी उषा ग्रुप को 50-30 के बड़े अंतर से पराजित कर फाइनल पर अपना कब्जा जमाया।
वही फुटबॉल का मुकाबला अंत तक रोमांच से भरा रहा जिसमें आखिरी मिनट में बेलौर फुटबॉल क्लब ने गोलकर विजेता का खिताब अर्जित किया। बालिकाओं के लिए आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में छोटी कुमारी ने प्रथम श्रुति कुमारी ने द्वितीय आंचल कुमारी ने तृतीय तथा रिया कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।