रॉयल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल में कवलपुरा की टीम ने जीत दर्ज

रॉयल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल में कवलपुरा की टीम ने जीत दर्ज

प्रितम सिंह

, मशरक सारण :-  मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गाँव मे रॉयल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल में कवलपुरा की टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि कवलपुरा पंचायत के पूर्व सरपंच संतोष कुमार यादव ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।

उसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय ले मैच का शुभारंभ किया। मौके पर उद्घाटन कर्ता पुर्व सरपंच संतोष कुमार यादव ने खिलाड़ियों और दर्शको को संबोधित करते हुए कहा कि घरेलू क्रिकेट मैच आपसी भाईचारा का संकेत है।

जिसको सिर्फ और सिर्फ खेल के ही भावना से देखना चाहिए। उसके बाद मैच को आरंभ किया गया। जिसमे रॉयल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के मैच में सारण जिले के कवलपुरा बनाम सारण जिले के बहरौली के बीच खेला गया। जिसमे पहले बहरौली  की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

जिसमें पहले बहरौली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 112 रन बनायी। जिससे उन्होने विपक्षी टीम कवलपुरा को 113 रनो को 20 ओवर में बनाने का लक्ष्य दिया। जिसमें की कवलपुरा की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए और सीरीज को अपने नाम कर लिया।

जिसमे मैन आफ द मैच बहरौली टीम के समी को दिया गया जबकि मैन आफ द सीरीज कवलपुरा के टीम के राकेश को दिया गया। मौके पर कवलपुरा पंचायत के सरपंच पति व कवलपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह बनियापुर ने कहा कि भले ही आप दोनों टीमों के खिलाड़ी अलग अलग जगहों से आए हुए हैं

और एक टीम सीरीज को अपने नाम कर के चली जाएगी परंतु आपलोगो को ये नहीं भूलना है कि आप सभी आपस में भाई भाई ही है और एक भाई दूसरे भाई से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। क्यों कि घरेलू क्रिकेट मैच आपसी प्रेम का प्रतीक है।

मौके पर बनियापुर के सुमित कुमार गुप्ता, कवलपुरा पंचायत के पुर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, कवलपुरा पंचायत के समिती प्रतिनिधि संजय चौरसिया, कवलपुरा निवासी रवि कुमार सिंह, विक्की राम, पंकज सर, लालबदन सिंह, प्रियरंजन सिंह, अनिल कुमार यादव, कॉमेडी सुपर स्टार हरिओम यादव, आनंद कुमार यादव, रोहित कुमार और विकास कुमार के साथ ही  हजारों के संख्या में दर्शक मौजुद थे।