मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंगवस्त्र से सम्मानित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी
प्रितम सिंह
मशरक सारण :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में एनआइओएस के तहत एक वर्ष का प्रशिक्षण शिविर में 50+ग्रामीण चिकित्सक का प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर मंगलवार को आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने की।
समारोह में एक वर्ष लगातार प्रशिक्षण देने वाले निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अनंतनारायण कश्यप, वर्तमान प्रभारी गोपाल कृष्ण, डाॅ. संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा, मढौरा अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, बीसीएम लवकुश कुमार को अंगवस्त्र दे सम्मानित किया गया।
मौके पर ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला मीडिया प्रभारी मनिष राजमणि, डाॅ रविन्द्र कुमार सिंह, डाॅ जितेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, डाॅ. अवधेश राय, डाॅ. अलाउद्दीन, डाॅ. सत्येन्द्र कुमार, डाॅ. बीरेन्द्र सिंह सहित करीब चार दर्जन ग्रामीण चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
मौके पर डाॅ. अनंतनारायण कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी ग्रामीण चिकित्सक का प्रशिक्षण अवधि समाप्त हो गया। आप अभी भी पढें और प्रशिक्षण में सिखे है उसको पुन: दोहराते रहे। प्रभारी डाॅ. गोपाल कृष्ण ने कहा कि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। आगे भी सहयोग रहेगा।