पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन की सारण इकाई द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन की सारण इकाई द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापन

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

सारण :-  राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा किये जाने के उपलक्ष्य में सारण (छपरा) जिला के एन.पी.एस.  आच्छादित कर्मियों की  ओर से एन.एम.ओ.पी.एस. सारण की टीम द्वारा प्रो. (डॉ.) कामेश्वर प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष, सारण (छपरा), कांग्रेस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश पाल, जिला सचिव मुकेश कुमार पाण्डेय एवं  जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डॉ. रणजीत कुमार उपस्थित रहे। 


उपर्युक्त तीनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की सरकार ने पुरानी पेंशन (OPS) बहाली की जो घोषणा की है, उसके लिए सारण जिला के एन.पी.एस. (NPS) कर्मियों की ओर से सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।

राजस्थान सरकार की इस घोषणा से सारण (छपरा) के हम सभी एन.पी.एस. कर्मियों में भी आशा की किरण जगी है। ज्ञातव्य हो कि हर सरकारी कर्मी अपना बहुमूल्य समय देश-प्रदेश की सेवा में देता है तथा सेवानिवृत्त होने पर उनका बुढ़ापा भी सही से गुजरे इसके लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था ही एकमात्र विकल्प है। पुरानी पेंशन योजना के माध्यम से ही सेवानिवृत्त कर्मियों के सामाजिक सुरक्षा एवं हितों की पूर्ति हो पाएगी।

एक तरफ जहाँ सरकार विधवाओं, दिव्यागों एवं वृद्धों आदि के सामाजिक सुरक्षा हेतु अलग- अलग पेंशन की व्यवस्था कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मियों का पेंशन छीन लेना समझ से परे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा ने सबों का ध्यान आकृष्ट किया है। विदित है कि राजस्थान में काँग्रेस की सरकार है, इसलिए इस न्यायपूर्ण घोषणा हेतु हम सब काँग्रेस के प्रति कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हैं।

टीम द्वारा आशा व्यक्त की गई है कि काँग्रेस जिस भी राज्य में सरकार में है या जहाँ नई सरकार बनाने वाली है, वहाँ भी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करेगी और जहाँ विपक्ष में है, वहाँ सरकारी कर्मियों के हित में सरकार व सत्ताधारी पार्टी पर दबाव बनायेगी।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने टीम को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है और केंद्र व राज्य सरकार को अविलंब लागू करना चाहिए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों से पुरानी पेंशन छीनना मतलब उनकी जिंदगी छीन लेना है।
डॉ. दिनेश पाल,जिला अध्यक्ष
NMOPS, सारण द्वारा उक्त आश्य का प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दिया गया है।