मशरक के पदमौल मिडिल स्कूल शिक्षा समिति के सचिव बनी सीमा देवी
प्रितम सिंह
मशरक सारण:- मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल मध्य विधालय के प्रागंण में शिक्षा समिति का चुनाव सर्वसम्मत से हुआ। जिसमे मनोज कुमार राम के पत्नी सीमा देवी सर्वसम्मत से सचिव पद पर चुन ली गई।
सीमा देवी पति मनोज कुमार राम को सर्वसम्मति से सचिव पद पर चुनाव संपन्न हुआ जिसकी अधयक्षता जिला परिषद प्रतिनिधि अवधलाल गुप्ता ने किया मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव, डुमरसन ग्राम कचहरी के सरपंच उदयबहादुर राय, पूर्व सरपंच लालबाबु राय, समाजसेवी प्रमोद कुमार साह, ग्राम कचहरी वकिल परमानन्द राय मुख्य थे।
जानकारी हो कि वर्षो पूर्व से विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद पर चुनाव नहीं हो पा रहा था। वही आज चुनाव सम्पन्न हुआ।