सोनौली दलित टोला में संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
प्रितम सिंह
मशरक सारण :- मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली गांव के दलित टोला में बुधवार को संत रविदास की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने संत रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर संत रविदास के जीवन व दर्शन पर प्रक्राश डाला।
मंच संचालन लखन कुमार राम ने किया। कार्यक्रम का आयोजन श्री कांत कुमार राम के द्वारा आयोजित किया गया था मौके पर शिक्षक इरसाद खां, रजनीकांत,बिनोद कुमार, विजय कुमार, रामनाथ राम, डॉ.लखेन्दर प्रसाद, डॉ. नागेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र रौशन, मिथलेश कुमार, सुदीश कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहें।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि संत रविदास के उपदेश पूर्णत: वैज्ञानिक व संपूर्ण विश्व के लिए कल्याणकारी है। हम सभी को उनके उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
संत रविदास के विचार व दर्शन मानव को अंधविश्वास व पाखंड से दूर रखने की सीख देता है। मानसिक रूप से स्वस्थ व खुशहाल रहकर अपनी रोजी-रोटी के साथ भक्ति करने की प्रेरणा संत रविदास के दर्शन से लिया जा सकता है।
रविदास की सच्ची भक्ति भावना के कारण ही “मन चंगा कठौती में गंगा” वाली लोकोक्ति आज भी प्रचलित है। इस मौके पर सभी ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।