मीठेपुर पंचायती मामला में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

मीठेपुर पंचायती मामला में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

मीठेपुर पंचायती मामला में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

मुरारी स्वामी, गड़खा, सारण :-
 गड़खा प्रखंड के मीठेपुर में पांच युवकों द्वारा विशेष जाति के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पंचायत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पहले पक्ष के मुन्ना महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें योगेंद्र राय चंदन कुमार मुनमुन राय चंद्रिका राय नामजद सहित सैकड़ों लोगों को आरोपित करते हुए कहा कि उक्त लोग हमारे घर आए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे एवं हमारे समाज के 7 युवकों को उठाकर ले गए। समाज के लोग भयभीत हो गए ।

माथे पर जबरन जूता रखकर घुमाया एवं मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष के योगेंद्र राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहा कि मिठेपुर गांव निवासी बिंद समाज के 5 युवकों द्वारा यादव समाज के बहन बेटियों तथा पूरे समाज को सोशल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किए।

जब इस संबंध में जो पूछताछ करने गए तो सैकड़ों लोग हाथ में लाठी डंडा लेकर हम लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद हम लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास न्याय के लिए गुहार लगाएं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से फर्द बयान दर्ज होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है।