बिहार पुलिस सप्ताह का उद्घाटन सारण के सभी थाना-ओपी प्रतिष्ठान में स्वच्छता अभियान उपरांत झण्डोतोलन
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- सारण जिलान्तर्गत सभी थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में स्वच्छता अभियान उपरान्त झण्डोतोलन के साथ बिहार पुलिस सप्ताह 2022 का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक , सारण ,संतोष कुमार,द्वारा पुलिस केन्द्र , छपरा में झण्डोतोलन कर बिहार पुलिस सप्ताह - 2022 का उद्घाटन किया गया।
सारण जिलान्तर्गत सभी थाना/ओ0 पी0/ प्रतिष्ठानों मे फटिक एवं श्रमदान से स्वच्छता अभियान उपरान्त " बिहार पुलिस सप्ताह 2022 " का उद्घाटन सभी थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में झण्डोतोलन कर किया गया ।
इस अवसर पर संतोष कुमार , भा0पु0से0 , पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा पुलिस केन्द्र , सारण में झण्डोतोलन कर " बिहार पुलिस सप्ताह 2022 " का उद्घाटन किया गया तथा सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / कार्यालय प्रधान द्वारा आज अपने - अपने थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में झण्डोतोलन कर " बिहार पुलिस सप्ताह - 2022 " का उद्घाटन किया गया।
बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के दौरान दिनांक 22.02.22 को थानास्तर एवं जिलास्तर पर प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा , जिसकी सूची पोस्ट में साथ संलग्न है: