सीएसपी संचालक को गोली मार लूट का मामला दर्ज

सीएसपी संचालक को गोली मार लूट का मामला दर्ज

सारण 

घायल सीएसपी संचालक का गोली निकालने हेतु पटना के एम्स अस्पताल में शल्य चिकित्सा किया गया है।
सीएसपी संचालक की हत्या करने एवं लूट के उद्देश्य से तीन चक्र गोली चला कर अपराधी जनता बाजार थाना क्षेत्र सीमा की ओर भाग निकले।


वहीं जनता बाजार थाना पुलिस सीमा रेखा के आसपास उसी सड़क पर वाहन जांच अभियान चला रही थी।उसी समय बाइक पर सवार तीनों अपराधी जांच दल के सामने से तेजी मेंं गुजरे।जांच दल तक गांव के कुछ बच्चे जाकर वाहन जांच अभियान में तैनात पुलिस से लोगों ने जो कुछ कहा एवं पुलिस ने जो कुछ कहा पुलिस के अधिकारी के कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।


बहरहाल सीएसपी संचालक को अपराधियो द्वारा मारी गई गोली निकालने का शल्य चिकित्सा शुरू होने एवं सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद भी सभी परिजन अस्पताल परिसर तक टकटकी लगाए बैठे हुए हैं।
सीएसपी संचालक मेढुका निवासी संजय कुमार शर्मा उम्र तकरीबन 50 वर्ष, पिता स्व. रामजन्म शर्मा को तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा स्थानीय व जिले के वरिष्ठ पत्रकार के सहोदर अनुज है। वे सीएसपी बंद कर घर लौट रहे थे तभी सीएसपी एवं घर के बीच थोडी ही दूरी पर  मेढ़ुका गांव में ही स्थित चौमुहानी पर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।सहाजितपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

छानबीन के दौरान अपराधियों द्वारा मारी गई गोली का खोखा दो जिन्दा गोली एवं पिस्टल का मैगजीन आदि पुअनि अजय कुमार व सहाजितपुर थानाध्यक्ष घटना स्थल से पुलिस बल एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में बरामद कर अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी  है।

मामले की तहकीकात में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घर पर भी आकर मामले की छानबीन किये साथ ही मामले की स्वलिखित प्राथमिकी संख्या 38/22 दर्ज कर अनुसंधान जारी किए जाने से अवगत कराया है।