मध निषेध को लेकर सभी जिला अधिकारियों से मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक

मध निषेध को लेकर सभी जिला अधिकारियों से मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी 

मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग एवं राज्य भर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ होली से पूर्व तैयारी की समीक्षा  बैठक आयोजित की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि होली पर्व के अवसर पर देशी एवं विदेशी शराब के निर्माण एवं आवागमन पर  गंभीरता पूर्वक रोक लगाई जाए।

 आगामी होलिका दहन एवं शब ऐ बरात पर्व एक ही दिन मनाया जा रहा है ।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर असामाजिक तत्वों एवं सांप्रदायिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए ।साथ ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।ताकि राज्य भर में अमन चैन से पर्व को मनाया जा सके ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर,समादेष्टा , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।