श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय भव्य आयोजित

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय भव्य आयोजित

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय भव्य आयोजित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
शाश्वत सनातन हिंदू धर्म के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय भव्य आयोजन मोतिहारी शहर के मिस्कॉट स्थित श्री मलंग घाट, मां मीनाक्षी देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजन हो रहा है।

कथावाचक आचार्य सुमन पांडे महाराज बनारस एवं हनुमान गढ़ी वाले ने आज के कथा में नारद जी को भक्तिमाता से भेंट और ज्ञान वैराग्य का उद्धार और भागवत की महिमा धुंधकारी गोकर्ण की कथा और पंडित आत्मदेव का गोकर्ण से भागवत की महिमा का श्रवन और आत्मोद्वार समस्त मानव जाति के दुख व्याधि कष्ट कलमश को नष्ट करने वाला भगवान कृष्ण की कथा अमृत्व प्रदान करने वाली है।

परिस्थितियों के काले बादल जब जब इस हिरण्यगामा भारत को कष्ट में डालता है, तब-तब भगवान की अमृतमीय कथा इस संसार को सुख प्रदान करती है एवं सही दिशा प्रशस्त करती है। आचार्य सुमन पांडे महाराज द्वारा बताएं कथा में सैकड़ों की संख्या में भक्त कथा एवं भक्तिमय भजनों का आनंद लेते रहे।

भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में प्रधान यजमान नीलेश रंजन सपत्नी को सहित आचार्य महाराज द्वारा विधि विधान से पूजन कराएं गए। इस कथा ज्ञान यज्ञ में व्यवस्थापक शंभू सिंह, अकिंदर राय, श्याम बहादुर पटेल, पप्पू कुमार, संजय पटेल उर्फ बिजली जी ,सुधीर गुप्ता एवं अन्य श्रद्धालु शहरवासी और मोहल्ले वासी भक्तों का सहयोग मिल रहा है।