महिला जनप्रतिधियों का स्वास्थ्य और पोषण पर हुआ प्रशिक्षण

महिला जनप्रतिधियों का स्वास्थ्य और पोषण पर हुआ प्रशिक्षण

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के द्वारा चैंपियन परियोजना के तहत पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी  प्रखण्ड की 40 महिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ 4 और 5 मार्च  को दो दिवसीय महिला नेत्री समागम का आयोजन पत्तौरा पंचायत भवन में किया गया।

कार्यक्रम में पंचायती राज व्यवस्था, महिला की वर्तमान स्थिति के ऊपर दृष्टि निर्माण, प्रभावी नेतृत्व के लिए कौशलो को समझना, मातृत्व स्वास्थ, पोषण, परिवार नियोजन, कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण, लिंग आधारित भेदभाव आदि विषयों पर जानकारी देकर महिला जन प्रतिनिधियों का क्षमता वर्धन करने का काम किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्वी चंपारण के जिला समन्वयक आदित्य राज ने प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी एवम् छौड़ादानों प्रखण्ड में चैंपियन परियोजना के अंतर्गत 31 पंचायतो से कुल 215 महिला जन प्रतिनिधियों का क्षमता वर्धन करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है।

कार्यकर्म में क्षेत्रीय समन्वयक अरुण कुमार, सारिका कुमारी और सुनीता देवी ने मुख्य भूमिका निभाई ।