अवसर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया

अवसर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोधार्थी कौशल को उनकी उत्कृष्ट शोध कहानी के लिए प्रसिद्ध अवसर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार जन आबादी में विज्ञान को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए डीएसटी द्वारा एक शानदार पहल है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शोधार्थी कौशल एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने उन छात्रों और संकाय सदस्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की, जो विश्वविद्यालय को कई सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।

जिससे एक उज्जवल भविष्य के द्वार खुल रहे हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के बदौलत दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. जी गोपाल रेड्डी ने भी पुरस्कृत शोधार्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की उपलब्धियां नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाश्रोत का काम करेगी।साथ ही ओएसडी प्रशासन प्रो. राजीव कुमार, प्रो. शहाना मजूमदार, चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्राणवीर सिंह समेत विश्वविद्यालय के अन्य संकायों के शिक्षक,अधिकारीगण एवं विद्यार्थियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।