नाबार्ड प्रायोजित कंप्यूटर अनुप्रयोग प्रशिक्षण पर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ
नाबार्ड प्रायोजित कंप्यूटर अनुप्रयोग प्रशिक्षण पर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ
प्रमोद कुमार
मोतिहारी, पू०च०।
मोतीहारी स्थित चिलवनिया में आनंद अतिरेक, डीडीएम नाबार्ड, पूर्वी चंपारण ने नाबार्ड की कृषीत्तर क्षेत्र में कौशल विकास योजना के अंतर्गत, कृषक विकास समिति संस्था द्वारा संचालित कंप्यूटर अनुप्रयोग प्रशिक्षण पर कार्यक्रम का उद्गाठन किया।
उन्होने सभा में उपस्थित प्रशिक्षणार्थिओं को संबोधित करते हुए वर्तमान युग में कंप्यूटर ज्ञान का महत्व बताया। उन्होने बताया कंप्यूटर आज के युग में जानकारी शेयर करने का सबसे अच्छा माध्यम बन चूका है। कंप्यूटर और इन्टरनेट ने मिल कर पुरे विश्व भर में लोगों के ज्यदातर कार्य को आसान बना दिया है।
कुछ ऐसे भी कार्य जो कुछ वर्षों पहले नामुमकिन लगते थे आज के दिन में आसानी से होने लगे हैं। डीडीएम ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीनों तक चलेगा जिसमें पूर्वी चंपारण और आस पास के कुछ जिलों के कई छात्र नाबार्ड की मदद से कम्प्युटर पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
आगे, कृषक विकास समिति संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने छात्रों को अनुशासन में रह कर लगन लगा कर प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी । कार्यक्रम के अंत में संस्था के कार्यकर्ता नारायण कुमार ने नाबार्ड को कार्यक्रम का वित्त पोषण करने के लिए आभार व्यक्त किया।