हर घर दस्तक अभियान से आएगी टीकाकरण में तेजी

हर घर दस्तक अभियान से आएगी टीकाकरण में तेजी

हर घर दस्तक अभियान से आएगी टीकाकरण में तेजी

- जिले में हर घर दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग उम्र के लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जिले में टीकाकरण अभियान को और ज्यादा गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है।

हर घर दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए पंचायतवार और वार्डवार माइक्रोप्लान तैयार कर टीकाकरण किया जायेगा।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित किया जायेगा।

इसके लिए सभी सहयोगी संस्थाओं से मदद ली जायेगी। सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ जीविका और पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जायेगा। 31 जुलाई तक सभी आयु श्रेणी को पंचायतवार हर घर दस्तक कार्यक्रम अन्तर्गत टीकाकृत करना है। सभी प्रीकॉशन डोज ड्यू के अनुसार व 12 से14, 15 से 18, 18 से 59 व 60 प्लस के सभी लाभार्थियों को टीकाकृत करना है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके. झा ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं।

सभी आशा व एएनएम को अपने  क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। डॉ. झा ने अपील करते हुए कहा है कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपनी पहली डोज जरूर लें।

पहली डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग नौ माह पर ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। कोविड संक्रमण की संभावित चौथी लहर को देखते हुए टीकाकरण करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।