बाल ह्रदय योजना से अमर की धड़कनों को मिली ताकत

बाल ह्रदय योजना से अमर की धड़कनों को मिली ताकत

बाल ह्रदय योजना से अमर की धड़कनों को मिली ताकत

- सोनवर्षा प्रखंड के इटहरवा निवासी अमर कुमार को मिला योजना का लाभ 

प्रमोद कुमार 
 
सीतामढ़ी,पू०च०।
मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के तहत जिले में अब तक करीब दर्जनभर बच्चों के दिल में हुए छेद को भरकर उनके परिजनों की खुशियां लौटाई गयी। योजना के तहत सोनवर्षा प्रखंड के इटहरवा निवासी रंधीर सिंह के लाडले अमर कुमार को भी इस योजना का लाभ मिला। जिसके बाद परिवार का हर सदस्य काफी प्रसन्न है।

योजना के तहत अमर का अहमदाबाद में विभाग की ओर से सफल ऑपरेशन करया गया। यह योजना अमर और उसके परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों को बीमारियों से उभारने के लिए जिलेभर में हमारी टीमें लगातार प्रयासरत है।

राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके) के जिला कोर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि रंधीर सिंह व उनकी पत्नी अपने बेटे के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आये थे। जहां पर जांच के क्रम में चिकित्सकों को उक्त बीमारी के लक्षण दिखे। जिसके बाद मामले की जानकारी आरबीएसके की टीम को दी गई। रिपोर्ट आने के बाद स्क्रीनिंग के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान भेजा गया।

जहां अहमदाबाद के सत्य साईं ह्रदय रोग अस्पताल से आये चिकित्सकों ने अमर के ह्रदय में छेद की पुष्टि की। जिसके बाद उसके ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा गया।अमर की मां माधुरी देवी ने बताया जब पटना में हुई स्क्रीनिंग में उन्हें बेटे के ह्रदय में छेद की जानकारी हुई, तो वह बिल्कुल ही सन्न हो गईं।

ऐसे समय में आरबीएसके के जिला कोर्डिनेटर डॉ. राजीव ने हौसला दिया और कहा अमर के ह्रदय का राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। माधुरी देवी ने कहा कि उनके सहयोग व सलाह की बदौलत ही आज बेटे के ह्रदय का ऑपरेशन हो सका। अमर आज पूरी तरह से स्वस्थ है, जिसका पूरा श्रेय राज्य सरकार की बाल ह्रदय योजना को है। जिसकी बदौलत आज मेरी तरह कई परिवारों को खुशियों की सौगात मिल सकी है।